इटारसी। चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पथरौटा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में कराया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश और विवाह समारोह के चलते ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है।
कोच में जगह नहीं मिलने के कारण यात्री गेट पर खडे होकर अथवा बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे में यात्रियों के गिरने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ऐसे ही मुंबई रेलवे ट्रेक पर धुरपन के पास एक यात्री किसी ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पथरोटा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में कराया है।
मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।