पिकअप में भरी थी सवारी, कटा 5000 हजार का चालान

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वाहनों में लगी काली फिल्म, अवैध नगदी, मादक पदार्थ, हथियार, वाहनों के दस्तावेज, ओवर लोडिंग की जांच लगातार की जा रही है।

आज इटारसी मार्ग तथा बाबई मार्ग पर जांच अभियान चलाते हुए आरटीओ जांच दल द्वारा लगभग 165 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 48 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने समन शुल्क 33500 हजार रुपए चालान किया गया। एक पिकअप वाहन में सवारी भरी होने पर यथास्थान सवारी खाली कराते हुए 5000 हजार का चालान काटा गया तथा आगे से कभी सवारी न भरने की चेतावनी आरटीओ ने वाहन चालक को दी। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी वाहन नियम पूर्वक संचालित किया जाए, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर सख्त रूप से कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!