बेंगलुरु-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन में इन स्टेशनों से बैठ सकते हैं यात्री

Post by: Rohit Nage

Bhopal's first Kumbh special train left with 1500 devotees

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु – प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.20 बजे इटारसी स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 13.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच

रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, बंगारपेट जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा जंक्शन, गुडूर जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 15 स्लीपर डिब्बे, 03 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं।

error: Content is protected !!