ट्रेन में समय पर खाना नहीं मिलने और फिर खुले पैकेट मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

ट्रेन में समय पर खाना नहीं मिलने और फिर खुले पैकेट मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

इटारसी। आज रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म (Platform) पर आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित एफटीआर स्पेशल ट्रेन (FTR Special Train) में सवार रायल सीमा-आंध्रप्रदेश (Royal Border-Andhra Pradesh) के किसानों ने खाने को लेकर जमकर हंगामा किया। ट्रेन में खाना सप्लाई में हुई लापरवाही से किसान नाराज हो गए। उनका आरोप था कि आर्डर लेने वाली फर्म के प्रबंधक ने खाना पार्सल ठीक से नहीं किया, पैकेट खुले हुए थे, समय पर खाना नहीं मिलने से किसान रेल भोजनालय (Rail Restaurant) के अंदर पहुंच गए, यहां खाने के पैकेट की छीनाझपटी भी हो गई। नाराज किसानों ने करीब 12 बार ट्रेन की जंजीर खींची। इस चक्कर में करीब 40 मिनट ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर आरपीएफ (RPF), जीआरपी (GRP) के जवान, रेलवे अधिकारी यात्रियों को समझाइश देने पहुंचे, इसके बाद ट्रेन को रवाना किया।

कार्पोरेशन द्वारा संचालित 07015 एफटीआर स्पेशल ट्रेन रेनीगुंडा (Renigunda) से दिल्ली (Delhi) जा रही थी, ट्रेन में किसान एवं युवा शामिल थे। ट्रेन बुक कराने वाले बी शिवा नवीन कुमार (B Shiva Naveen Kumar) ने बताया कि आईआरसीटीसी से खाने को लेकर विवाद नहीं हुआ, हमने आर्डर किया था, इसमें लापरवाही की गई। कर्नाटका (Karnataka) में अपरभ्रदा परियोजना (Aparbhradha Project) एवं स्विंग ब्रिज (Swing Bridge) के विरोध में रैली करने किसान जंतर मंतर दिल्ली जा रहे थे।

इटारसी में खाने का आर्डर दिया था, लेकिन यहां पैकिंग की समस्या थी, कोच में खाना नहीं पहुंचा, इसी बात पर किसान नाराज हो गए थे। किसानों के अनुसार इटारसी स्टेशन पर खाने के करीब 2 हजार पार्सल दिए जाने थे, यहां ट्रेन रुकने के बाद जब खाने के पैकेट नहीं पहुंचे, तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया, कई किसानों ने रेल भोजनालय में जाकर हंगामा किया, खाने के पैकेट को लेकर भी छीनाझपटी हुई। ट्रेन शाम 4:05 मिनट पर यहां आई थी, इसे 4:15 मिनट पर रवाना किया गया, लेकिन हंगामा एवं चेन पुलिंग के कारण करीब 40 मिनट ट्रेन यहां खड़ी रही।

इनका कहना है…

आंध्रप्रदेश की एक फर्म ने ट्रेन किराए पर ली। खाना सप्लाई को लेकर हमारी जिम्मेदारी नहीं थी। फर्म ने सिर्फ ट्रेन किराए का भुगतान किया था।

केके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: