जबलपुर में मिला इटारसी में घायल हुए यात्रियों को इलाज

Post by: Rohit Nage

Passengers injured in Itarsi got treatment in Jabalpur.

इटारसी। चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त घायल हुए दो यात्रियों को जबलपुर में उपचार दिया गया। 139 के माध्यम से जबलपुर में सूचना मिली थी कि मैसूर से वाराणसी जंक्शन जाने वाली ट्रेन में, चित्रदुर्ग से वाराणसी जा रहे 10-12 रेल यात्रियों के ग्रुप में से दो रेल यात्री इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान जख्मी हो गये हैं। जब जबलपुर में मेडिकल टीम ने उनको अटेंड किया तो उनके पैरों से बहुत खून बह रहा था।

लगभग 11:50 बजे दो बुजुर्ग रेल यात्री सुंदर कुमार उम्र 64 वर्ष एवं रामाचंद्र उम्र 68 वर्ष जो गाड़ी संख्या 22687 मैसूर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, इटारसी स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ते हुए उन्हें पैर में चोट लगी थी। उनके पैरों से काफी मात्रा में खून निकल रहा था। 139 के माध्यम से सूचना दी गयी कि कोच बी-5 में दो यात्री जिसको चोट लगने से ब्लड निकल रहा है, जिससे यात्रियों को बहुत दर्द हो रहा है जिसके लिए मरीज को अर्जेंट मेडिकल हेल्प चाहिए। जांच करने पर पाया कि यात्री को काफी चोट लगी हुई है।

सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) आशीष कुमार चड्ढा की सहायता से जबलपुर स्टेशन आने पर डॉक्टर कल्पना की टीम को स्टेशन पर बुलाकर टीम द्वारा मरीज को स्टेशन पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात आरपीएफ स्टाफ अजय पांडे के साथ सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई, इस मदद के लिए संबंधित यात्री के परिवार एवं उनके साथियों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!