यात्री कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

यात्री कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इटारसी। ट्रैक अनुरक्षण (Track Maintenance)/अपग्रेडेशन (Upgradation) कार्य किये जाने के चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन कार्य के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन (Station) से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, 12, 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से 1, 3, 8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को रद्द रहेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!