यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेक के अभाव में यह ट्रेन निरस्त रहेगी

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर 19 अप्रैल 2023 को प्रात: सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है।

इसी कारण 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस निरस्त हो हुई थी। आज 20 अप्रैल 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!