इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के घुनघुटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इन गाडिय़ों में 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी तरह 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 17 से 25 फरवरी, 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 27 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।