तमिलनाडु के कोविलपट्टी खेलने किया मप्र की टीम को रवाना
इटारसी। हॉकी की नर्सरी से फिर एक खिलाड़ी का जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप (Junior National Championship) के लिए मप्र की हॉकी टीम में हुआ है। आज जबलपुर से टीम रवाना हुई। इटारसी में टीम का स्वागत किया गया। टीम में इटारसी के प्रशांत तोमर भी शामिल हैं।
जबलपुर से मप्र हॉकी के महासचिव लोक बहादुर ने टीम को रवाना किया। यहां दोपहर में पहुंची टीम का स्वागत हॉकी होशंगाबाद के सदस्यों ने किया। गांधी मैदान पर टीम के खिलाड़ी हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडिय़ों से भी मिले। अब टीम कोविलपट्टी तमिलनाडु में 17 से 28 मई तक होने वाली 12 वी हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप में शामिल होने रवाना हो गयी है।
टीम को इटारसी में हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, मनीष कोलते, आशीष शर्मा, वसीम खान, अजय अल्वर्ट, रीतेश श्रीवास, रमाकांत कौल, गरीबा उस्ताद, गजेन्द्र सिंह तोमर सहित अनेक जूनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।