इटारसी। पतंजलि योग समिति(Patanjali Yoga Committee) के मुख्य प्रशिक्षक कोरोना काल में लोगों को शारीरिक शक्ति बढ़ाने योग को जीवन में अपनाने के सुझाव के साथ गांव-गांव योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। लॉकडाउन अवधि में शासन के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने कई कक्षाएं संचालित कीं, अब वे छोटे-छोटे शिविर लगाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग(Physical distancing) का पालन कराके लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका कहना है कि अपने भीतर की शक्ति को बढ़ाने के लिए योग आज की परम आवश्यकता है। इन दिनों पतंजलि योग समिति(Patanjali Yoga samiti) का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक कमलेश गौर(kamlesh gour) ग्राम गोंची तरोंदा में दे रहे हैं। हर रोज ग्रामीण फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर में शामिल होकर अपने को स्वस्थ बनाये रखने के जतन कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री गौर ने बताया कि ग्राम गौची तरोंदा में योग कक्षा का शुभारंभ किया है। आगामी योजना है कि गांव-गांव जायेंगे, सबको योग सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि योग सब के लिए है। सब रोगों के निदान के लिए है। सब दु:ख, समस्या के समाधान के लिए है।
भीतर की शक्ति बढ़ाने अपनाएं योग: गौर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








