
पथरोटा पुलिस ने धाईखुर्द में पकड़ा जुआ
इटारसी। पथरोटा पुलिस ने ग्राम धाईखुर्द से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ताश के पत्ते और नगदी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार सूचना पर पुलिस ने ग्राम के यात्री प्रतीक्षालय के पीछे जुआ खेलते हुए बागेन्द्र कुमार मेहतो, दीपक उईके, बलराम नागले, प्रेमनारायण यादव और राजेश महाला को गिरफ्तार करके उनसे ताश गड्डी के साथ 7 हजार रुपए जब्त किये हैं।