इटारसी। शहर के भीतर और बाहर सड़कों पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। और बिना सीट बेल्ट और और हेलमेट पहने वाहन चालन किया जा रहा है।
आज पथरोटा थाना पुलिस की टीम ने 11 मुखी हनुमान मंदिर वाले मुख्य मार्ग पर थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार के नेतृत्व में वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की।
इस दौरान मौके पर तीन चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट एवं 20 वाहन चालकों के बिना हेलमेट के वाहन चालन के दौरान लापरवाह वाहन चालकों से 7 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।