पथरोटा पुलिस ने लापता नाबालिक बच्चों को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया

Post by: Rohit Nage

Pathrota police searched for the missing minor children and handed them over to their families.

इटारसी। थाना पथरोटा में हंड्रेड डायल इवेंट पर राजकुमार मस्कोले द्वारा सूचना दी गई कि मेरा 10 वर्ष का लड़का एवं रामविलास का लड़का 8 वर्ष का, शाम 4 बजे से लापता हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी पथरोटा संजीव पवार द्वारा तत्काल उपस्थित प्रधान आरक्षक दिनेश ऊईके एवं हंड्रेड डायल पायलट रितेश चौधरी एवं भीम ठाकुर को तत्काल तलाश करने हेतु रवाना किया।

आसपास के क्षेत्र में तलाश कर दोनों ही नाबालिक बच्चों को तत्काल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया ।

error: Content is protected !!