डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल कैम्पस में लगे पेवर ब्लॉक

Rohit Nage

Updated on:

  • यहां पानी भरने और कीचड़ की समस्या से मिलेगी निजात
  • डॉ.एसपीएम अस्पताल में विधायक करा रहे विकास कार्य
  • बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई भवन जल्द बनाने के निर्देश

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) परिसर में मुख्य द्वार के पास अब न पानी भरेगा और ना ही कीचड़ होगी। पिछले दिनों इस तरह की समस्या सामने आने पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)ने तत्काल विधायक निधि से दो लाख रुपए स्वीकृत किये और उनकी अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) की बैठक में भी दो लाख की स्वीकृति हुई।
अब इस राशि से यहां 5500 स्क्वेयर फीट में पेवर ब्लॉक (Paver Block) लगाना शुरु हो गया है और 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो गया है। इसी के साथ बच्चों के लिए बन रही गहन चिकित्सा इकाई का काम भी 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिये गये हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के विकासवादी विचार का परिणाम है कि अस्पताल में अनेक कार्य हो रहे हैं। न सिर्फ यहां डॉक्टर्स (Doctors)की पोस्टिंग (Posting) हुईं बल्कि मरीजों के हितार्थ भी काम हो रहे हैं।
पिछले दिनों बारिश में अस्पताल कैम्पस (Hospital Campus) में मुख्यद्वार के सामने पानी भरने की जानकारी मिलने पर विधायक ने यहां पेवर ब्लॉक के लिए राशि की मंजूरी दी और काम लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन से भी कहा है कि यहां डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बन रही 20 वार्ड वाली बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई (Intensive Care Unit) के भवन का काम 10 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करायें। ठेकेदार को भी निर्देश हैं कि वह इस तिथि में काम अवश्य पूर्ण कर दे। पेवर ब्लॉक का काम भी सात दिन में पूर्ण करने के निर्देश हैं।

इनका कहना है…

अस्पताल में पिछले वर्षों में अनेक काम हुए हैं, डॉक्टर्स की पोस्टिंग हुई हैं, भवन बने हैं। बच्चों के लिए गहन चिकित्सा इकाई का काम प्रगति पर है, बारिश में कैम्पस में पानी भरने की जानकारी मिलने पर हमने यहां पेवर ब्लॉक लगाने राशि उपलब्ध करायी है, काम भी लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। दोनों काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं।

डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक

Leave a Comment

error: Content is protected !!