इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जनप्रतिनधियों ने गणमान्य नागरिकों के साथ आज शाम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को इटारसी जयस्तंभ चौक पर पुष्प अर्पित कर कैंडिल जला कर युवाओं ने श्रद्धांजलि दी है।
करीब छह वर्ष पूर्व आज ही के दिन पुलवामा के निकट अवंतीपोरा में आतंकियों द्वारा हमले में सीआरपीएफ के 44 वीर जवान शहीद हुए थे। इटारसी में राजेश चौहान के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर एवं मौन के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, सभापति राकेश जाधव, पार्षद राहुल प्रधान, अनिल अहिरवार, सभापति मंजीत कालोसिया, राजू सिकंदर, कन्हैयालाल बामने, विनोद लोंगरे, अभिषेक कनोजिया, जिम्मी कैथवास, राम मालवीय, शुभम अहिरवार, अनीश खान, रविकांत ठाकुर, विक्की संतौरे, दीपक पाल, कपिल अहिरवार, राहुल चौरे, पवन विश्वकर्म, बिट्टू, शुभम धौलपुरिया, रोहन, योगेश कहार, शुभम टिकरिया, संजय इवने, रजत मास्कोल आदि उपस्थित रहे।