Paytm Personal Loan : Paytm से 2 मिनट में मिलेगा 2 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन

Post by: Aakash Katare

Paytm Personal Loan

Paytm Personal Loan : आज के समय में Paytm app को इंडिया में लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन लोगो को यह नहीं पता हैं की हम Paytm app से Loan भी ले सकते हैं। हाल ही में पेटीएम ने पर्सनल लोन देने के लिए Paytm Personal Loan सुविधा को लॉन्च किया है।

Paytm की लोन देने की यह सेवा 24×7 और वर्ष में 365 दिनों के लिए है। इस सेवा का लाभ सरकारी छुट्टी और रविवार के दिन भी उठाया जा सकता है। पेटीएम यूजर्स इस लोन को 2 मिनट से भी कम में 2 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।

Paytm Personal Loan कितना लोन ले सकते हैं?

Paytm app से आप 1,000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 2 मिनिट में ले सकते हैं। यह लोन आप से 1,000 रूपये से कम और 2,00,000 रूपये से ज्यादा का नहीं ले सकतें।

Paytm आपके सिविल के अनुसार लोन देता हैं जो सभी यूजर्स का अलग अलग होता हैं। किसको कितना लोन तक प्राप्‍त हो सकता हैं यह आपके सिविल को देखकर Paytm अपनी terms and condition के आधार पर लोन देता हैं।

Paytm Personal Loan पे कितना ब्याज देना होगा?

किसी भी तरह का लोन हम कोई भी बैंक या कोई ऐप से लेते हैं तो उसका भुगतान करने के लिए हमें EMI और ब्याज देना पड़ता है। EMI तो हम अपने हिसाब से दे सकतें है पर ब्याज बैंक या कोई ओर लोन देने वाले द्वारा तय किये गए ब्याज दर पर देना होता है।

Paytm loan की ब्याज दर की बात करें तो यह 0.09% से 13% तक की होती है। हमारी ब्याज दर क्या होगी यह हमें आवेदन करने पर पता चलता हैं। यह ब्याज हमें हर महीने EMI के साथ भुगतान के तोर पर देना होता है।

Paytm Personal Loan कितने समय के लिए ले सकते है?

Paytm हमें न्यूनतम 4 महीने और अधिकतम 36 महीने के लिए देती है। अगर 36 महीने के बाद हम लोन का भुगतान करेंगे तो हमें अधिक ब्‍याज देना भी पड़ सकता है। हर लोन की भुगतान की समय-सीमा होती है जो की लोन देने वाले द्वारा तय की जाती है। बैंक या कोई ऐप हमें कितने समय के लिए लोन देगा यह हमारे सिविल स्‍कोर पर भी निर्भर करता हैं।

Paytm Personal loan के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • लोन लेने से पहले आवेदक की ई केवायसी होना चाहिए।

Under 10000 Best Smartphones : 10 हजार रुपये की रेंज के Top 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Paytm Personal Loan के फायदे

  • Paytm Personal loan की ब्याज दर कम है।
  • Paytm लोन की प्रक्रिया online होती है।
  • लोन का भुगतान 36 महीने तक कर सकतें हैं।
  • Paytm Personal loan सीधे हमारे Bank Account में मिलता है।
  • Paytm Personal loan के लिए कम दस्तावेज़ की जरूरत होती है।
  • Paytm Personal loan से credit score में फ़ायदा मिलता है।

Paytm Personal Loan पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले Paytm App को खोलें।
  • Paytm App में kyc होनी चाहिए (अगर नहीं तो पहले KYC करवाएं)।
  • Paytm App में search में Personal loan search करें।
  • Personal loan select करें।
  • मांगें जाने वाले सभी details (जैसे की PAN, DOB, लोन का उद्देश्य) भरें।
  • फिर अपनी आय की details भरें।
  • उसके बाद loan राशि तय करें और EMI भरने की प्रक्रिया चुनें।
  • 12 घंटे में लोन की राशि आपकी bank account मैं आ जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!