पीले चावल देकर कहा, ‘आईए आंगनबाड़ी’

इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड 3 में आज ‘आइए आंगनबाड़ी’ कार्यक्रम केंद्र क्रमांक 8 में किया गया। बच्चों को आंगनवाड़ी में आने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के घर-घर जाकर पीले चावल दिए और उनके माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाड़ी भेजें।
इस कार्यक्रम में उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी (Udan Shree Welfare Society) की अध्यक्ष जागृति भदौरिया ने कहा कि यह बच्चे ही आगे आने वाले भविष्य की नींव हैं, हमें इन्हें सहेजकर रखना होगा। आंगनबाड़ी में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला द्विवेदी एवं सहायिका निर्मला इस कार्य में अपना भरपूर योगदान प्रदान कर रही हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ यहां बच्चों में संस्कारों का विकास भी किया जाता है। भदौरिया ने आंगनबाड़ी में उपस्थित सभी बच्चों को लेखन सामग्री प्रदान की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में मुमताज बी एवं अनिता सैनी का विशेष योगदान रहा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!