रितेश राठौर, केसला। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन विकास खण्ड केसला का नववर्ष मिलन समारोह ग्राम पंचायत भवन केसला में आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर एचएस वर्मा ने की एवं जिलाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष इटारसी ओम प्रकाश पटैल भी उपस्थित थे।
विकासखंड अध्यक्ष एमएल नागेश ने बताया कि कार्यक्रम में पेंशनरों के लिए संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। 5 जनवरी को जिला स्तरीय नववर्ष मिलन एवं स्वागत सम्मान समारोह बांद्राभान में होगा जिसमें केसला से पेंशनर शामिल होंगे।
आज हुए समारोह में एमएल नागेश, गंगा चरण गुप्ता, जगदीश यादव, सुरेश ठाकुर, भैया लाल मवासे, मदनलाल यादव,, चंपा लाल वर्मा, विट्ठल राव, भूरेलाल उइके, जीएल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।