रितेश राठौर, केसला। केसला में मुख्य मार्ग पर स्थित एसबीआई का एटीएम तोडऩे की घटना के दौरान कन्छेदीलाल राठौर जो कि समीप ही निवास करते हैं, मध्यरात्रि को उठे और उन्होंने अज्ञात लुटेरों को ललकारा। लुटेरों ने उनके पास रखी लोहे की रॉड से श्री कन्छेदीलाल राठौर पर प्राणघातक हमला कर दिया परंतु कन्छेदीलाल राठौर ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने शोर मचाया जिससे आसपास के ग्रामीण आए और अज्ञात लुटेरे भाग खड़े हुए।
लुटेरों ने इस घटना के बाद ग्राम में एक अन्य ग्रामीण के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। 22 जनवरी रात्रि की घटना की तत्काल केसला पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई। थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कन्छेदीलाल राठौर का हालचाल जाना और उनकी इस वीरता और बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उनके सहयोग की सराहना की और आश्वस्त किया कि पुलिस लुटेरों की चुनौती को स्वीकार करती है और उन्हें गिरफ्तार कर ही छोड़ेगी। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कन्छेदीलाल राठौर की इस बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर पेशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएल नागेश, उपाध्यक्ष प्रीतम यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश यादव, सचिव गंगाचरण गुप्ता, सहसचिव सुरेश ठाकुर, वरिष्ठ पेंशनर्स एस वर्मा, भूरेलाल उइके, एचपी श्रीवास्तव, राजेश राठौर, घनश्याम सोनी, संतोष राठौर, अश्वनी व्यास, बालकृष्ण राठौर, रविशंकर तिवारी, राजेश गोला राठौर, महेश शुक्ला, मुकेश मालवीय, विजय काबरे, नर्मदा यादव, ओमप्रकाश राठौर, टेकचंद राठौर, सावन पवार, वनवारीलाल राठौर, महेश अग्रवाल, मोहनीश खान, जनपद सदस्य फागराम, अशोक राठौर, प्रकाश सोनी, हरिश्रीवास, रिंकू अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राकेश मालवीय, नारायण राठौर, अशोक साहू सुखतवा, साजिद खान पत्रकार ने शाल श्रीफल से कन्छेदीलाल राठौर का स्वागत करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने अपने संबोधन में नागरिकों को आव्हान किया कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान और घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें, यह सुरक्षा कवच है। क्योंकि चोरों ने आधुनिक संसाधनों का उपयोग करना शुरू कर दिया है सीसीटीवी कैमरे से उन्हें पकडऩा आसान होता है। हम शीघ्र ही इस प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर इस घटना का पर्दाफाश करेंगे इस बात का उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि चोरों ने चुनौती दी है, हमने स्वीकार की है। हमें जनता का सहयोग अवश्य मिलना चाहिए और हम अपराधियों पर अंकुश लगाकर आपको सुरक्षा प्रदान करेंगे इस बात का विश्वास उन्होंने उपस्थित नागरिकों को दिलाया।
इस अवसर पर पत्रकार जम्मूसिंह उप्पल ने भी कन्छेदीलाल राठौर की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकार बसंत चौहान ने भी कन्छेदीलाल राठौर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर पत्रकार दिनेश कुमार थापक, रोहित नागे, मंगेश यादव, कृष्णा राजपूत सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन एमएल नागेश ने किया। इस अवसर पर केसला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक, आरक्षक आदि उपस्थित थे।