वैक्सीन लगवाने फिर उदासीन हुए लोग, खाली रहे केन्द्र
corona vaccination center

वैक्सीन लगवाने फिर उदासीन हुए लोग, खाली रहे केन्द्र

इटारसी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बावजूद लोगों ने वैक्सीनेशन (Vaccination) में अब रुचि दिखाना कम कर दिया है। हालात यह है कि वैक्सीनेशन के लक्ष्य का आज लगभग 35 प्रतिशत ही प्राप्त किया जा सका है। त्योहारों के कारण वैक्सीनेशन में आयी कमी को देखते हुए प्रशासन ने जन्माष्टमी का वैक्सीनेशन प्रोग्राम निरस्त (Vaccinatin Programe cancel) करके दूसरे दिन किया था। आज 2000 वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरुद्ध केवल 771 लोग ही कराने पहुंचे। यह भी काफी हास्यास्पद रहा कि जिनके पास किसी प्रकार की आईडी नहीं है, उनके लिए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में सौ वैक्सीन का लक्ष्य था, लेकिन महज 16 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यानी जब तक महाभियान के माध्यम से प्रशासन लोगों के घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित नहीं करता है तो लोग स्वप्रेरणा से वैक्सीनेषन सेंटर नहीं आ रहे हैं। आज किसी भी सेंटर में लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 45 और 18 प्लस के लिए 900 वैक्सीन का लक्ष्य था और महज 346 लोगों ने वैक्सीन लगवायी। इसी तरह से बिना आईडी के सौ वैक्सीन लगना थी, महज 16 लोग पहुंचे। यूपीएचसी पुरानी इटारसी में 400 के लक्ष्य के विरुद्ध केवल 167, वर्क प्लेस रेलवे यार्ड में 300 के विरुद्ध 110 और अग्रवाल भवन में 300 के विरुद्ध केवल 132 लोगों को वैक्सीन लगायी जा सकी। इनमें 18 वर्ष से ऊपर वालों को 221 प्रथम और द्वितीय 400, इसी तरह से 45 प्लस को प्रथम डोज 43 और सैकंड डोज 56 तथा 60 वर्ष से ऊपर वालों को प्रथम डोज 24 और द्वितीय डोज 27 ही लगे हैं। इस तरह से प्रथम डोज कुल 288 और द्वितीय डोज 483 लगे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!