
मूंग पंजीयन केंद्र पर कोरोना भूले लोग
गाइडलाइन को दरकिनार कर केंद्र पर पंजीयन के लिए उमड़ी भीड़
बनखेड़ी। ग्रीष्मकालीन फसल मूंग (summer crop moong) की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन होना प्रारंभ हो गया है, पंजीयन का कार्य 16 जून तक चलेगा पंजीयन के लिए बनखेड़ी के अंतर्गत 12 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, पंजीयन केंद्रों पर पहले दिन ही भारी भीड़ देखने को मिली जहां पर पंजीयन कराने की जहोजहद में कोरोना को भूले लोग शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को दरकिनार कर केंद्रों पर भारी भीड़ एकत्रित हुई, जिसके चलते सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा जिस कारण कहीं ऐसा ना हो कि फिर हमें कोराना की भयावह बीमारी से पुनः जूझना पड़े। मूंग के पंजीयन को लेकर किसान खासे परेशान हैं क्योंकि शासन द्वारा 16 जून तक पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। पंजीयन केंद्र सहकारी समितियों के अलावा एमपी ऑनलाइन पोर्टल को भी पंजीयन का कार्य सौंपा जाता जिसस पंजीयन केंद्रों की भीड़ में निश्चित तौर पर कमी होती।