पंचायत का घेराव करने की दी चेतावनी
इटारसी। ग्राम पंचायत रानीपुर (Gram Panchayat Ranipur) के अंतर्गत आने वाले तवानगर (Tawanagar) की जनता ठंड के मौसम में भी पीने के पानी के लिए परेशान है। यहां पेयजल सप्लाई पंप (Supply Pump) की बिजली कटने के कारण ग्राम पंचायत नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। ग्राम पंचायत ने बिजली का बिल नहीं भरा है, जिसके कारण बिजली विभाग ने पंपों का कनेक्शन (Connection) काट दिया है।हालात यह हैं कि ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान देखे गयेे हैं। ग्रामीणों को हेण्डपंप (Handpump) व अन्य स्रोत से पानी लाना पड़ रहा है, जहां पानी के लिए लाइन लग रही हैं। पानी के लिए ग्रामीण को अब खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग ने नलजल योजना की लाइन काटी थी। यहां पेयजल सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। तवानगर के निवासी एक दो दिन में पंचायत का घेराव कर सकते हैं।
तवानगर के लोगों का कहना है कि तवानगर (रानीपुर) पंचायत के खाते में जनता से वसूले गए तकरीबन 65 हजार रूपए जमा हैं लेकिन पूर्व सचिव ने रिलीव होने से पहले बिजली का बिल जमा करने की कोशिश नहीं की। नये सचिव हरिकेश मरकाम (Harikesh Markam) का कहना है कि अभी प्रक्रिया जारी है और दो दिन में संभवत: स्थिति सामान्य हो सकती है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अब तो घरों का स्टॉक का पानी भी खत्म हो गया है। जहां तक दैनिक क्रिया से भी मोहताज होना पड़ रहा है। ऐसी घर पर बैठने से कम नहीं चलेगा, गांव में एकता का परिचय देते हुए प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय आ है।
इनका कहना है..
पंचायत के पास पैसा है, पुराने सचिव ने बिल जमा नहीं किया और इसका खामियाजा ग्राम पंचायत के निवासियों को भोगना पड़ रहा है। नये सचिव के पास पूरा चार्ज ही नहीं आया है। प्रशासन हमारे गांव की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है, ऐसे में हमारे पास आंदोलन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचता है।
भूपेश साहू, पंच
अभी बिजली का बिल जमा नहीं हो सका है। संभवत: दो दिन में प्रक्रिया पूर्ण करके समाधान निकाला जाएगा। पुराने बिल के अलावा नये कनेक्शन का 32 हजार रुपए बकाया है। चुनाव की आचार संहिता लगने से भी कुछ देरी हुई थी। अब बिल जमा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। संभवत: दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हरिकेश मरकाम, सचिव ग्राम पंचायत रानीपुर