कोरोना की तीसरी लहर को रोकने जनता पूरी सावधानी बरतें’

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

सिवनीमालवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आंवलीघाट का पुल केवल पुल नहीं होशंगाबाद और सीहोर के दिलों को जोड़ने वाला पुल है। आंवली घाट पुल के बनने से अब भोपाल का सफर और अधिक आसान होगा। मुख्यमंत्री चौहान आज होशंगाबाद की तहसील सिवनीमालवा के ग्राम हथनापुर में आयोजित आवलीघाट के लोकार्पण के अवसर पर हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद होशंगाबाद राव उदय प्रताप सिंह, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, विधायक ठाकुर दास नागवंशी, माया नारोलिया, माधव दास अग्रवाल, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में ऑक्सीजन बेड्स ,आईसीयू बेड्स, बच्चों के लिए वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट आदि सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दिन रात 24 घंटे किए गए प्रयासों से प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की आहट है। केरल राज्य व अमेरिका जैसे देशों में निरंतर कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर लापरवाही ना की जाए। अक्टूबर माह तक बड़े आयोजनों को टालें।

’गरीबों और किसानों को घाटा न हो यही प्रयास’
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के संकट में भी खरीदी कार्य पर असर नहीं पड़ने दिया गया। हिंदुस्तान में भी लगभग असंभव कार्य को संभव करते हुए किसानों से मूंग खरीदी कार्य सतत किया जा रहा है। गरीबों और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो यही प्रयास हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्षा कम होने से बांधों में पानी नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिले के सभी शत प्रतिशत नागरिकों को टीके का पहला डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना का पहला और जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है उनसे टीका लगवाने का वचन लिया।

सही मायनों में हुआ विकास
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा होशंगाबाद सहित पूरे प्रदेश में सही मायनों में विकास की गंगा बहाई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया। विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा पुल पर ब्रिज बनाने की वर्षों में पूरी मांग आज पूरी हुई है। आवली घाट पुल के लोकार्पण से जिले में खुशी की लहर है।

कीर्ति के दोनों हाथों का होगा प्रत्यारोपण
सिवनी मालवा के रहने वाले गुरु दयाल सिंह राजपूत की पुत्री कीर्ति राजपूत के विद्युत दुर्घटना में दोनों हाथ कट जाने के प्रकरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आर्थिक सहायता संबंधी समस्त आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की बेटी कीर्ति के दोनों हाथ लगाए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!