चार दिनी विकास यात्रा में 1211 लाख रुपए से मिलेंगी जनता को सौगातें

20 से 23 फरवरी तक इटारसी में आयोजित होगी विकास यात्रा
इटारसी।
शहर में 20 से 23 फरवरी तक चार दिन विकास यात्रा निकाली जाएगी। जन जन की इस विकास यात्रा में 1211 लाख रुपए की सौगातें शहर को मिलेंगी। 20 फरवरी को यात्रा का पहला दिन होगा। यात्रा की शुरुआत तवा कॉलोनी में एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित 111.50 लाख रुपये से बनने वाले एसडीएम कार्यालय भवन से होगी।

विकास यात्रा पहले दिन प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में, सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगी। साथ में विशेष अतिथियों में मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत और समस्त सभापति, पार्षद होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि विकास यात्रा में लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ ही हितग्राही सम्मेलन व विशेष रूप से जनसंवाद होगा। नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की कोशिश करेंगे।

यह हुई तैयारी

विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद के साथ ही मप्र सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाएगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य के आयोजन भी होंगे।

यह रहेगा विकास यात्रा का मार्ग एवं सौगात

विकास यात्रा, 20 फरवरी 2023। वार्ड 01,02,34,33,05,06,07,04,03, कुल भूमिपूजन लोकार्पण-16, लागत राशि 423.50 लाख। यात्रा मार्ग व समय- वार्ड 01, प्रात: 11 बजे एसडीएम कार्यालय परिसर हितग्राही संवाद, 111.50 लाख से नए एसडीएम कार्यालय का भूमिपूजन व अन्य। वार्ड 02, समय 12 बजे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत के निवास के पास लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य। वार्ड 34, समय 12.30 बजे विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन। वार्ड 33, समय 1 बजे व्यंकटेश नगर के मुख्य मंदिर के विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन। वार्ड 05, समय 1.30 बजे, शिवराजपुरी कॉलोनी साईं मंदिर पार्क में हितग्राही सम्मेलन व भूमिपूजन। वार्ड 06, समय 3 बजे, हाई स्कूल कन्या शाला वीर सावरकर मैदान छात्राओं के साथ विधायक जी का संवाद व अन्य।

वार्ड 07 एवं 06, समय 4 बजे, मीठाकुंआ पर मंदिर मैदान, हितग्राही सम्मेलन व विभिन्न भूमिपूजन। वार्ड 04, समय 4.15 बजे, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही का गृहप्रवेश कार्यक्रम। वार्ड 03, समय 4.30 बजे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संजीवनी क्लीनिक सहित अन्य का भूमिपूजन व लोकार्पण। विकास यात्रा 21 फरवरी 2023 को वार्ड 08, 09, 10, 12, 11, 13, 14, 15, 16, कुल भूमिपूजन-लोकार्पण 09, लागत राशि 171.50 लाख। यात्रा मार्ग व समय- वार्ड 08, समय 10.30 बज, हितग्राही सम्मेलन डायवर्सन रोड जीवोदय के सामने, पौधरोपण व विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन। वार्ड 09, समय 11.30 बजे, सीएम राइज स्कूल पीपल मोहल्ला में छात्रों से संवाद। वार्ड 10, समय 12 बजे, ओवर ब्रिज के नीचे नुक्कड नाटक, एनएच पर स्वागत व अन्य। वार्ड 09, समय 12.10 बजे, खेड़ा पर संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन। वार्ड 12, समय 12.20 बजे, पीएम आवास योजना के हितग्राही के मकान का भूमिपूजन एवं गृहप्रवेश एवं नुक्कड़ नाटक।

वार्ड 11, समय 1 बजे, पिंक जोन ओपन जिम का लोकार्पण बंगाली कॉलोनी पार्क। वार्ड 13, समय 1.30 बजे, वृंदावन गार्डन हितग्राही सम्मेलन व विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन। वार्ड 14, समय 3 बजे: विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन। वार्ड 17, समय 4 बजे: श्री शिव मंदिर के पास विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन। वार्ड 16, समय 4.30 बजे, सोनासांवरी नाका हितग्राही सम्मेलन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।

विकास यात्रा 22 फरवरी 2023 को विकास वार्ड 30, 15, 29, 18, 19, 20, 22, 23, 21 में कुल भूमिपूजन व लोकार्पण 22 फरवरी, लागत राशि 240 लाख, यात्रा मार्ग व समय- वार्ड 30, समय 10.30 बजे, शासकीय कन्या शाला सूरजगंज में छात्राओं के साथ विधायक का संवाद। वार्ड 15, 11 बजे, रोटरी क्लब के वृद्धाश्रम में सेवा कार्य रोड निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड 29, समय 11.30 बजे, नुक्कड़ नाटक, नागरिकों से संवाद। वार्ड 18 एवं 19, समय 12 बजे, श्री हरसंगत द्वार के पास हितग्राही सम्मेलन, विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन। वार्ड 20, समय 2.30 बज, नीलकंठ दाल के पास पीएम आवास योजना के हितग्राही के मकान का गृहप्रवेश व लोकार्पण। वार्ड 22, समय 3 बजे, हरवंश हूरा मकान चौराहे पर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन। वार्ड 23, समय 3.30 बजे, बालाजी मंदिर चौराहा, विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, नुक्कड़ नाटक, वार्ड 21 में 4 बजे हितग्राही सम्मेलन, जनता स्कूल में संजीवनी क्लीनिक एवं समबेल व अन्य का भूमिपूजन व अन्य।

विकास यात्रा 23 फरवरी 2023 को वार्ड 24, 25, 26, 27, 28, 31, 32 में भूमिपूजन व लोकार्पण, लागत राशि 171 लाख, वार्ड 24, में 10.30 बजे, हितग्राही सम्मेलन नूर हक स्कूल के पास नाला मोहल्ला व विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन, वार्ड 25 एवं 26 में समय 11.30 बजे वीर भगत सिंह नगर युगांतर छात्रावास के पास विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण, वार्ड 27 में 12.30 बजे, सुहाग मैरिज गार्डन में जनसंवाद एवं पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का गृहप्रवेश, वार्ड 28, समय 2.30 बजे, नाला निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड 31, समय 3 बजे, 11 वी लाइन स्थान में जनसंवाद व विभिन्न निर्माण के भूमिपूजन, वार्ड 32 में शाम 4 बजे, जयस्तंभ चौक हितग्राही सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त का वितरण व अन्य।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!