– सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जाए
– जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद उदय प्रताप सिंह ने दिये निर्देश
नर्मदापुरम। सड़क सुरक्षा के प्रति निरंतर जनजागरूकता के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जाए। जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी कर्मचारी स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का गंभीरता से पालन आमजन को संदेश दें।
जुर्माने की कार्यवाही सभी पर समान रूप से किए जाएं। यह बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहीं।
बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में प्रयास हो कि डीजे साउंड एक निर्धारित मापदंड पर ही बजाए जाए। वाहनों पर अनावश्यक लाइटिंग पर अंकुश लगाएं। उन्होंन कहा कि निर्धारित स्थान के अतिरिक्त रुकने वाले यात्री वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
यह अभियान निरंतर जारी रहें। बताया गया कि हरदा की ओर जाने वाली बसों के निकलने के किए पुरानी बसस्टेंड पर से व्यवस्था की जाएगी। जहां से शीघ्र अतिक्रमण हटाने के संबंध नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि बसस्टेंड की जमीन नगरपालिका को हैंडओवर करने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नियमित अंतरालों में लाइसेंस बनाने के कैंप भी आयोजित करें।
आयोजित होने वाले कैम्प की जानकारी का सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार किया जाए। बच्चों और उनके अभिभावकों को मोटरयान अधिनियम और उसके महत्व के बारे में जागरूक करें।
सांसद श्री सिंह ने ओवर लोडिंग वाहनों पर निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बताया गया कि यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए नगरपालिका द्वारा टोइंग वाहन का प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक में परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
डीएसपी ट्रैफिक श्री संतोष मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जन जागरूकता के साथ हेलमेट सहित अन्य सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई निरंतर की जा रही है।