इटारसी/केसला। आज लोकसभा चुनाव के दिन ही जिले में अनेक विवाह समारोह भी आयोजित किये जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने पूर्व से ही विवाह वाले घरों को लक्ष्य करके मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चला रखा था, इसका नतीजा यह रहा कि बड़ी संख्या में वर और वधुओं के साथ ही उनके परिजनों ने भी व्यस्तता में से समय निकालकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।
ये वर-वधु पहुंचे मतदान करने


केसला ब्लॉक मुख्यालय पर शुभम राठौर पिता ओमप्रकाश राठौर का विवाह था, उन्होंने विवाह की रस्में तो निभाई ही, देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मतदान भी किया। उनके साथ उनके परिजन भी मतदान करने पहुंचे थे। कावेरी इस्टेट निवासी दिव्यानी मौर्य की आज शादी है, दोपहर में विवाह की रस्में होनी थी, कुछ रस्में निभाकर बीच में थोड़ा वक्त निकाला और अपनी मां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मौर्य और पिता सहायक उपनिरीक्षक हर्षित मौर्य के साथ एमजीएम कालेज स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया, इस तरह से उन्होंने सामाजिक रस्म निभाई और देश के लिए अपना कर्तव्य भी निभाया।
ग्राम पांडुखेड़ी निवासी प्रिया साहू पिता राजेश साहू ने भी विवाह की रस्मों से वक्त निकालकर मतदान केंद्र क्रमांक 150 पांडुखेड़ी में मतदान किया। प्रिया साहू की शादी आज 26 अप्रैल की शाम को है। पहले मतदान किया फिर शादी कि बाकी रस्मों के लिये घर आईं। इस अवसर पर सहायक सचिव संदीप मेहतो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। इटारसी के वार्ड क्रमांक 27 निवासी शुभम वर्मा दूल्हा बने शासकीय पुत्री शाला में बने मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे। उनके साथ उनके मित्रों और परिजनों ने भी पहुंचकर मतदान किया। इटारसी निवासी एक दूल्हा अपनी मंडला निवासी दुल्हन को विदा कराके लाया और अपने साथ लेकर फ्रेन्ड्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचा। इस दौरान हरप्रीत छाबड़ा, अमनकीत सिंह गोलू भाटिया, कुलदीप रघुवंशी एवं बेअंत सिंह बंजारा मौजूद थे।

