- जल वन मिशन की सभी कलेक्टर्स स्वयं मॉनिटरिंग करें, उपयंत्री फील्ड में दिखे
- कलेक्टर्स जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक लेें, संभागायुक्त ने गूगल मीट में निर्देश
नर्मदापुरम। सडक़ों पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंशों के पुनर्वास की स्थाई व्यवस्था की जाए। स्थाई व्यवस्था में समाज का सहयोग अनिवार्य रूप से लिया जाए। वर्तमान में नर्मदापुरम संभाग में 11.50 लाख गौवंश हैं, उसकी अपेक्षा गौशालाएं कम हैं। अत: सभी कलेक्टर समाज का आवश्यक सहयोग लेकर निराश्रित गौवंशों की स्थाई देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने गूगल मीट में सभी कलेक्टर्स को दिए। संभागायुक्त ने कहा कि नर्मदापुरम संभाग में हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले में संचालित जल वन मिशन के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग आवश्यक है। सभी कलेक्टर स्वयं जल वन मिशन के तहत संचालित नल जल योजनाओं की मॉनिटरिंग करें। पीएचई के सब इंजीनियर ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर नल जल योजनाएं सुचारू रूप से चलाएं। संभागायुक्त ने कहा कि वर्तमान में मुझे उपयंत्री फील्ड में दिखाई नहीं देते हैं और सब कुछ-कुछ लोगों की भरोसे छोड़ दिया है।
संभागायुक्त ने जल वन मिशन में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों की वर्तमान स्थिति पर नाराजी व्यक्ति कर कहा कि नल जल योजनाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है, बंद पड़ी नल जल योजना शुरू करना सभी संबंधित अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करने कि किसी भी विभाग में समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति, बकाया स्वत्वों का भुगतान की स्थिति लंबित न रहे, इस हेतु जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाकर ऐसे प्रकरणों का निराकरण करें।
फसल गिरदावरी के कार्य के लिए गांव के युवकों को सर्वेयर नियुक्त करने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों में सर्वेयर तो नियुक्त हो गए हैं लेकिन सिर्फ बैतूल जिले में सर्वेयर से फसल गिरदावरी का कार्य लिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए की हरदा और नर्मदापुरम जिले में भी सर्वेयर से फसल गिरदावरी के कार्य कराए जाएं। सभी स्कूलों में सार्थक एप या फेस आईडी मशीन से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बीईओ और बीआरसी मुख्यालय में न बैठकर स्कूलों के भ्रमण पर रहें और स्कूलों में व्याप्त कमियों को दूर करें। स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति एवं हिंसा रोकथाम समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर लें।
एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की वर्तमान में बारिश के दौर को देखते हुए पौधारोपण का कार्य और तेज गति से किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य पेंशन हितग्राहियों को समय पर पेंशन मिलनी चाहिए। कोई भी हितग्राही पेंशन से वंचित न रहे। सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ प्रदान कर दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस का सार्थक उपयोग करने के निर्देश दिए। महिलाएं एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बनने वाली सखी छात्रावास के लिए आवश्यक प्रस्ताव प्रेषित करें। संभागायुक्त ने किसान सम्मान निधि का लाभ पात्र किसानों को दिलाने के निर्देश देते हुए कहा की किसानों का सत्यापन प्राथमिकता से किया जाए, जो किसान छूट गए हैं उन्हें प्राथमिकता से लिस्टिंग की जाए।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एमपी टास पोर्टल के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। तीनों जिलों में छात्रवृत्ति के कुछ प्रकरण लंबित हैं। संभागायुक्त ने बताया कि कुछ वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित किया जाएगा। इस हेतु डी नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है। राजस्व महा अभियान 2.0 में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य सतत रूप से चलता रहे। उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति की सराहना की। बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, संयुक्त संचालक महिला एवं विकास बाल विकास विभाग एचके शर्मा ऑफ लाइन तथा हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ऑनलाइन उपस्थित रहे।