इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्थाई/अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस में स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
कोच बढ़ने से यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा
- गाड़ी संख्या 11272 भोपाल से इटारसी एक्सप्रेस में भोपाल से 08 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 11271 इटारसी से भोपाल एक्सप्रेस में इटारसी से 11 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। विंध्याचल एक्सप्रेस पमरे के प्रमुख भोपाल, साँची, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, खुरई, सागर, गणेशगंज, दमोह, कटनी मुड़वारा, स्लीमनाबाद, डुंडी, सिहोरा रोड, गोसलपुर, देवरी, जबलपुर, मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशन – इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच के साथ चलेगी। - गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में इटारसी से 09 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी एक्सप्रेस में प्रयागराज छिवकी से 10 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस ट्रेन पमरे के प्रमुख पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल, जबलपुर, गोसलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशन
इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच के साथ चलेगी।