भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) की ओर से आज चार दिन बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज पेट्रोल (Petrol) 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। इस कटौती के बाद दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का भाव 90.56 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) का भाव 80.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था। इन दो दिनों की कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ था।
जानिए क्या है भोपाल का रेट
वहीं मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में भी होली के बाद कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल 98.50 रुपये लीटर और डीजल 89.13 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार दिन बाद बदलाव हुए हैं और मार्च महीने में तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए गए हैं।
मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों के दाम
शहर पेट्रोल डीजल इंदौर 98.67 89.23 भोपाल 98.50 89.13 ग्वालियर 98.55 89.10 जबलपुर 98.63 89.19 उज्जैन 99.95 89.49 यहां देखें अपने शहर के भाव जानिए बाकी राजधानियों के हाल petrol diesel price in capital city शहर पेट्रोल डीजल बेंगलुरु 93.59 85.75 पटना 92.89 86.12 चंडीगढ़ 87.14 80.57 लखनऊ 88.85 81.27 मुंबई 96.98 87.96 दिल्ली 90.56 80.87 कोलकाता 90.77 83.75 नोएडा 88.91 81.33
जानिए भोपाल में बीते 5 दिनों के रेट
तारीख रेट (पेट्रोल) 29 मार्च 2021 98.79
28 मार्च 2021 98.79
27 मार्च 2021 98.79
26 मार्च 2021 98.79
25 मार्च 2021 98.79
फरवरी में महंगा हुआ था पेट्रोल
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीज़ल के भाव में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया लेकिन, 26 फरवरी के बाद क्रूड का भाव 8 डॉलर से भी ज्यादा चढ़ चुका है, लेकिन इस दौरान केवल 27 फरवरी को ही मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं अब पिछले कुछ दिनों से क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड का मौजूदा भाव 65 डज्ञॅलर प्रति बैरल है जबकि हाल ही में क्रूड ने 70 डॉलर प्रति बैरल का भाव पार किया था।
एक मैसेज से जानिए आज के दाम
अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।