इटारसी। छिंदवाड़ा जिले के चौरई शासकीय महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन में पदस्थ इटारसी निवासी पुष्कर राज मालवीय को एसवीएन सागर विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है। पुष्कर पत्रकार पुनीत मालवीय के भाई हैं।
उनको डॉ संजय कुमार चौहान, डॉ अजीतेश सिंग बघेल और डॉ आशुतोष गौर के सफल निर्देशन में डॉक्टर का फिलॉसफी की डिग्री अवार्ड हुई। पुष्कर राज मालवीया ने एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन थ्र क्लस्टरिंग इन वॉयरलैस सेंसर नेटवर्क शीर्षक पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। इटारसी निवासी पुष्कर राज की इस उपलब्धि पर कस्बे चौरई महाविद्यालय के शिक्षकों और इटारसी के स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।