सोहागपुर/राजेश शुक्ला। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के 2 सहायक प्राध्यापकों राजेश कुमार विश्वकर्मा एवं अब्दुल रज्जाक खान कुरैशी को पीएचडी की डिग्री अवार्ड हुई है।
श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस सीहोर से दोनों सहायक प्राध्यापकों ने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार विश्वकर्मा को उनके शोध विषय एन एनालिसिस ऑफ एक्सपेक्टेड सेल्स प्रेडिक्शन ऑफ अमेजिंग मार्ट यूजिंग रेंडम फॉरेस्ट विषय पर पीएचडी डिग्री हासिल हुई है। वहीं सहायक प्राध्यापक अब्दुल रज्जाक खान कुरैशी को उनके शोध विषय डेवलप एन अप्रोच टू इंप्रूव द प्राइवेसी एंड सिक्युरिटी फैक्टर इंटू आईओटी डिवाइस परचेस बिहेवियर विषय पर पीएचडी डिग्री हासिल हुई है। महाविद्यालय के दोनों सहायक प्राध्यापकों की इस उपलब्धि पर शिक्षा समिति अध्यक्ष पंडित मनमोहन मुद्गल, शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, सचिव हमीर सिंह चंदेल, प्राचार्य डॉ एनके नीखरा सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बधाई दी है।