इटारसी। केसला के सहेली खेल स्टेडियम में पेसा जागरुकता सम्मेलन को संबोधित करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान State Chief Minister Shivraj Singh Chouhan को युवा पार्षद राहुल प्रधान और उनके साथियों से स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुण्डा का चित्र और वेशभूषा भेंट की गई।
इटारसी नगर पालिका में पार्षद राहुल प्रधान के अगुवाई में जनजाति गौरव दिवस पर पेसा एक्ट लागू करने पर रजत मर्सकोले, पवन मर्सकोले, संजय युवने, विक्रम परते आदि ने आदिवासी वेशभूषा और बिरसा मुण्डा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। जनजाति समुदाय की ओर से राहुल प्रधान ने पेसा एक्ट लागू करने पर धन्यवाद एवं आभार पत्र का वाचन किया।