पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण अब 18-19 व 20 नवम्बर को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Post by: Rohit Nage

Physical efficiency test for police constable recruitment now on 18-19 and 20 November: Chief Minister Dr. Yadav
  • – बारिश के कारण युवाओं के हित में लिया गया निर्णय

भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती (जीडी) एवं (रेडियो) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) की तिथियों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पहले यह तिथियां 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिया यह निर्णय निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय भी देगा। मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!