इटारसी। समीपस्थ ग्राम पीपलढाना के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दो लोग घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय इटारसी में आया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल राजकुमार पिता हरिचंद यादव निवासी जमानी और पंचम पिता रामकेश यादव निवासी जमानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। ये लोग इटारसी कृषि उपज मंडी में धान बेचने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव जमानी जा रहे थे। इसी बीच पीपलढाना के पास पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकुमार को मामूली चोट आई है, वहीं पंचम के सिर में और कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है।