इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड 3, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान निर्माण के दौरान नगर पालिका की पेयजल पाइप लाइन के ऊपर ही पिलर बनाकर पाइप लाइन को डेमेज कर दिया है। समझाईश के बावजूद जब संबंधित नहीं माना तो नगर पालिका ने नोटिस जारी कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का का खर्च वसूलने का निर्णय लिया है।
नगर पालिका को सूचना मिली थी कि एक मकान मालिक ने अतिक्रमण करते हुए नगर पालिका की पेयजल पाइप लाइन के ऊपर पिलर गाड़ दिए, जिससे पाइपलाइन डैमेज हो गई। आसपास के लोगों ने ऐसा करने से उन्हें मना किया तो नहीं माने। इसकी शिकायत नागरिकों ने नगर पालिका में की थी।
शिकायत मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, स्थानीय वार्ड पार्षद नारायण ठाकुर के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित परिवार को समझाया, जिस पर वो समझने को तैयार नहीं है। उनका काम रुकवाया है। इन्हें नोटिस जारी करते हुए डैमेज हुई पाइपलाइन का खर्च वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के उपयंत्री आदित्य पांडे, रविंद्र जोशी सहित अन्य मौजूद थे।