नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) के अमृता सभाकक्ष (Amrita Assembly Hall) में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (Madhya Pradesh Urban Development Company) के इंजीनियर (Engineer) संदीप कुमार (Sandeep Kumar), मोहम्मद जुबेर (Mohammad Zuber), अनूप कुमार (Anoop Kumar) एवं भुवन कंपनी के ठेकेदार अरूण शर्मा (Arun Sharma), नरेन्द्र सिंह (Narendra Singh) के साथ बैठक हुई। बैठक में मप्र तैराक संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव (Neetu Yadav), नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुनपा अधिकारी नवनीत पाण्डेय सहित नगर के समस्त 33 वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिये गये कि, नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डों में सीवेज लाइन हेतु 146 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट लाइन योजना सर्व प्रथम कायाकल्प की सड़कों के निर्माण के पूर्व पाइप लाईनें डालकर सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। जहां कच्ची रोड है, जिसमें टेंडर लगे हैं उनको प्राथमिकता से पहले सीवर लाइन डालकर कार्य पूर्ण करना है, जैसे-जैसे सीवर लाईनें डलेंगी उन स्थानों पर नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा। सीवर लाइन का कार्य बरसात के मौसम में कराया जाना है। 30 मीटर तक सीवर लाईनें डलने पर चेम्बर का निर्माण कार्य कराया जाएगा, प्रत्येक घर पर पाइप लाइन लगाकर छोडऩा है,
इस योजना की कुल लंबाई 171 किलोमीटर जिसमें 5 किलोमीटर तक का पाइप आ चुका है सर्व प्रथम नगर की पक्की रोडों पर सीवर लाइन डालने का कार्य आरंभ किया जाएगा, उसके बाद नगर में अन्य कच्ची सड़कों पर सीवर लाईन डालने का आरंभ किया जाएगा। फूटा कुंआ से दशहरा मैदान की रोड पर सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। आगामी 10 दिनों की कार्य योजना प्रदान की गई जिसकी समीक्षा बैठक आगामी 10 दिन बाद 22 जुलाई 2023 को की जाएगी।