मुस्कान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पौधरोपण और खेल हुए

इटारसी। आज 24 जनवरी 2023 राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष में वार्ड 11 केंद्र 69, वार्ड 12 केंद्र 24, 25, 26 न्यास कॉलोनी इटारसी द्वारा मुस्कान बालिका गृह में पौधरोपण वरिष्ठ समाजसेवी मनीष ठाकुर की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर मुस्कान बालिका गृह में उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान किया। खेल एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने सभी बालिकाओं की कुर्सी दौड़ भी कराई। बालिकाओं ने मनमोहक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति भी दी।

कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार भी दिए। आंगनबाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सीमा मेहरा ने बालिकाओं को स्वच्छता, पौष्टिक भोजन और शिक्षा के लिए संदेश भी दिए।

इस अवसर पर मुस्कान बालिका गृह की संचालक श्रीमती रितु राजपूत, आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी, निकिता मालवीय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, पूजा गौर, रेखा मालवीय, ज्योति मढ़ैया, सहायिका उषा रैकवार, तमीजा बी, अंजू शुक्ला एवं मुस्कान संस्था परिवार उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!