
एक अभियान प्रकृति के नाम ने 67 वें सप्ताह में किया पौधारोपण
बनखेड़ी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरणीय संस्था द्वारा 67 वें सप्ताह में कनिष्क पटेल के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम प्रति रविवार जागरूक लोगों एवं छोटे छोटे बच्चों के जन्मोत्सव के उपलक्ष में किया जाता है। रोपित पौधों की देखभाल सदस्यों द्वारा की जाती है। जिसमें पंकज प्रजापति, जितेंद्र भार्गव, कपिल शुक्ला, दिनेश बसेड़िया, कमलेश नामदेव, दयाशंकर विश्वकर्मा, घासीराम कुशवाहा, कुलदीप शुक्ला, लक्ष्मी पटेल, अजय उरहा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।