बनखेड़ी। एक अभियान प्रकृति के नाम पर्यावरणीय संस्था द्वारा 64 वे सप्ताह में अभियान के सक्रिय सदस्य दयाशंकर विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर बदाम के पौधे का रोपण किया गया। संस्था विगत 64 सप्ताह से प्रति रविवार जागरूक लोगों के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पौधरोपण किया जाता है, जिसमें सभी सदस्यों ने प्रकृति के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। पौधरोपण में जितेंद्र भार्गव, राजेश शुक्ला, कपिल शुक्ला, कमलेश नामदेव, दयाशंकर विश्वकर्मा, घासीराम कुशवाहा, दिनेश बसेड़िया, रामू विश्वकर्मा, संदीप पटेल, कुलदीप शुक्ला, तरुण पटेल सुधांशु पटेल, राजेश विश्वकर्मा ने पौधारोपण में अपनी सहभागिता निभाई।