बनखेड़ी। पर्यावरणीय संस्था एक अभियान प्रकृति के नाम द्वारा 98 सप्ताह में अभियान के सदस्य कपिल शुक्ला के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। यह संस्था विगत 98 सप्ताह से प्रति रविवार जागरूक व्यक्तियों के जन्मोत्सव एवं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पौधारोपण करती है, एवं रोपित पौधे की देखभाल भी अभियान के सदस्य करते हैं। एक अभियान प्रकृति के नाम के सदस्यों द्वारा निर्मित ऑक्सीजन की कमी के दौर को देखते हुए सभी लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह भी किया। पौधारोपण में जितेंद्र भार्गव, कपिल शुक्ला, घासीराम कुशवाहा, कुलदीप शुक्ला उपस्थित रहे।