इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post graduate College Itarsi) के नवीन वाणिज्य संकाय परिसर (New Commerce Faculty Campus) में अंकुर अभियान के अन्तर्गत वृहदस्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
जिसमे लगभग 32 प्रकार के दुलर्भ प्रजातियो के लगभग 70 औषधीय पौधो का रोपण किया गया जिसमे मुख्य रूप से शीषम, करंजी, पुत्रंजीवा, रीठा, सीताफल, खिरनी, आंवला, कचनार, रोहन, सागौन, आचार, कुसुम, बेल, भीलवा, गुलर, बहेडा, अर्जुन, खैर आदि पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य डाॅ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) जी एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा (MLA Representative Mr. Deepak Athotra) को गमले मे लगा तुलसी का पौध भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्टाफ ने जानकारी एवं फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की। इस कार्यक्रम में अंकुर अभियान प्रभारी डाॅ. आशुतोष मालवीय एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेष कुमार बडोले, महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीरा यादव उपस्थित थे कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. पी.के.पगारे, डाॅ. अरविन्द शर्मा, डाॅ. रष्मि तिवारी, डाॅ. सुसन मनोहर, डाॅ. एम.व्ही.कनकराज, डाॅ. व्ही.के.कृष्ण, डाॅ. पी.के.अग्रवाल डाॅ. मुकेष कुमार जोठे, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. संतोष अहिरवार, सुरेष कुमार गुप्ता के साथ महाविद्यालय का स्मस्त स्टाफ एवं 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे डाॅ.एकता राय, कु.अंकित पाण्डे, कु.ज्योति चैहान, कु.दीक्षा पटेल एवं योगेश गौर की विशेष भूमिका रही।
नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ
आज नवीन वाणिज्य संकाय परिसर में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा (MLA Representative Mr. Deepak Athotra) एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार बडोले द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की प्रतिज्ञा के तहत हमारे समुदाय परिवार, समाज, खुद का नशामुक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर महिला इकाई कार्यक्रम अधिकार श्रीमती मीरा यादव डाॅ. आषुतोष मालवीय उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डाॅ. अरविन्द शर्मा, डाॅ. रष्मि तिवारी, डाॅ. सुसन मनोहर, डाॅ. व्ही.के.कृष्ण, डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. संतोष अहिरवार, श्री सुरेष कुमार गुप्ता के साथ महाविद्यालय का स्मस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।