अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत एमजीएम कॉलेज में पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक महाविद्यालय में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें वानस्पतिक उद्यान में लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया।

इस दौरान पारस पीपल, लंगड़ा आम, सप्तपर्णी, कचनार, कटहल, गुलाब, तुलसी, मधु कामनी, सीता अशोक, सिंदूर आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ.वीके कृष्णा, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ.एमव्ही कनकराज, मीरा यादव, श्रुति एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

संस्था प्रमुख डॉ. राकेश मेहता ने अंकुर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंकुर कार्यक्रम के द्वारा पौधरोपण की जागृति हो रही है जिसका पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है। इससे युवा पीढ़ी में पौधरोपण का संदेश जा रहा है। सभी ने वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पौधारोपण का फोटो अपलोड किया एवं वृक्षों के गोद लेने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ दिनेश कुमार,डॉ बस्सा सत्यनारायण आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!