इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में हरियाली अमावस्या एवं हरित वसुंधरा पहल के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. मुकेश बडोले के मार्गदर्शन में नवीन वाणिज्य भवन परिसर में नीम, कदम, जामुन, मोरझरी, आंवला, आम, पाम आदि पौधे रोपे गये।
प्राचार्य डॉ. मेहता ने कहा कि वृक्षों से हमें प्राण वायु मिलती है जिससे हमारे सभी जीवों का जीवन वायु से निरंतर चलता है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे मिट्टी का कटाव एवं भूजल स्तर भी बना रहता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, महाविद्यालय स्टॉफ डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा, मीरा यादव, डॉ. मनीष चौरे, डॉ. संतोष अहिरवार, भावना मालवीय आदि प्राध्यापक स्टाफ उपस्थित थे।