– अफसरों की मौजूदगी में विभिन्न प्रजाति के दो हजार पौधे रोपे
नर्मदापुरम। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) एवं वन महोत्सव (Van Mahotsav) के तहत नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अफसरों की मौजूदगी में वृहद् पौधरोपण (Major Plantation) का आयोजन आज कन्या शिक्षा परिसर पवारखेडा (Girls Education Complex Pawarkheda) में किया।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् मालसिंह (Divisional Commissioner Narmadapuram Malsingh), पुलिस महानिदेशक नर्मदापुरम् जोन श्रीमती दीपिका सूरी (Director General of Police Narmadapuram Zone Smt. Deepika Suri), प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति (Principal Chief Conservator of Forests L. Krishnamurthy), सामान्य वन मंडल के डीएफओ डीके वासनिक (General Forest Division DFO DK Wasnik), एसडीओ सेंगर (SDO Sengar) सहित वन विभाग के 50 से भी अधिक कर्मचारी और कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा की प्राचार्य श्रीमती जोयस सालोमन(Principal Smt. Joyce Salomon) व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
प्राचार्य श्रीमती जोयस सालोमान ने बताया कि इस दौरान पूरे परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगभग दो हजार पौधे रौपे गये जिनमें रसदार फलों सहित औषधीय पौधों का रोपण किया गया। अतिथियों ने अशोक, आम, नीम, आंवला, अमरूद, सीताफल के पौधे रौपे हंै कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया है जिसमें वन विभाग के कर्मचारी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं की भी विशेष भूमिका रही है।