ग्राम पंचायतों में किया वृक्षारोपण कार्य

ग्राम पंचायतों में किया वृक्षारोपण कार्य

राकिम संघ ने किया कार्यालय में पौधरोपण

होशंगाबाद। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण  (Clean India Mission Rural)अंतर्गत जनपद पंचायत होशंगाबाद की 49 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण  (plantation) का कार्य किया।ज्ञातव्य है कि वर्तमान में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन गतिविधियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य में वृक्षारोपण (plantation) का कार्य किया है। ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वच्छता हेतु गतिविधियां हो रही हैं जिससे कि ग्रामों में स्वच्छता के प्रति माहौल बन रहा है। वर्तमान समय में स्वच्छता के प्रति जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अनेक बीमारियों का कारण अस्वच्छता होती है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भी स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है।

majdoor sandh

राकिम संघ ने किया कार्यालय में पौधरोपण
आज 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ कार्यालय मिसरोद में कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान झंडावंदन के बाद पौधरोपण कराया गया जिसमें जिले के अध्यक्ष राकेश गौर, प्रवक्ता गणेश गौर, मंत्री देवकीनंदन गौर, हरिओम, हरीश, आनंद, दीपक आदि किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!