इटारसी। हिंदू वाहिनी (Hindu Vahini) की सभी सदस्यों ने मिलकर हरियाली तीज पर महर्षि दयानंद सरस्वती उद्यान (Maharishi Dayanand Saraswati Udyan) गुरुकुल आश्रम जमानी (Gurukul Ashram Jamani) में पौधरोपण किया। हिन्दू वाहिनी की सदस्यों ने 551 पौधे लगाने एवं उनका यथासंभव पालन-पोषण करने का संकल्प लिया है। इसी श्रंखला में आज 11 पौधे रोपे। इस दौरान पर्यावरण (Environment) को शुद्ध रखने हवन पूजन भी किया एवं ग्राम जमानी (Village Jamani) की सुहागिन महिलाओं को सुहाग सामग्री प्रदान कर अपने सनातन धर्म की रीति को आगे बढ़ाते हुए कार्य किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, महामंत्री ममता मालवीय, महासचिव साधना मालवीय, ज्योति त्रिवेदी, नीलम मालवीय, भावना यादव, भारती जैन आदि उपस्थित रहीं।