नदी के किनारे 2 हजार वर्ग में लगाए जाएंगे पौधे

नदी के किनारे 2 हजार वर्ग में लगाए जाएंगे पौधे
plantation

फलदार पौधे का हक गरीब परिवार को मिलेगा

बनखेडी। दहलवाडा रोड के किनारे लगभग 2 हजार वर्ग मीटर मे वृक्षारोपण की योजना पर ओल नदी के किनारे नाप तौल की गई। नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी अपने दलबल के साथ ओल नदी दहलवाडा रोड पर तार फैसिंग लगाने के लिए नाप तौल करने पहुंचे । नगर परिषद के सीएमओ संतोष रघुवंशी ने बताया कि नदी के किनारे फलदार वृक्ष और कटाव रोकने वाले पौधे लगाए जाएंगे । और वृक्षों की सुरक्षा के लिए मुर्गा जाली लगाई जाएगी । इस अवसर पर नगरपरिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, हेमराज मुख्त्यार, शरद नामदेव, आशीष राय, कामेश राय, प्रेमशंकर कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

फलदार पौधे की जबाबदारी गरीब परिवार को
पौधों की सुरक्षा की दृष्टि से फलदार पौधों की जबाबदारी उसी मोहल्ले मे रहने वाले गरीब परिवारों को दी जाएगी । जिससे वो परिवार अपनी एक आय प्राप्त कर सकेंगे ।

पक्का बंधान भी बनाया जाएगा
ओल नदी मे वर्ष 2015 मे महाश्रमदान के बाद आस पास का जल स्तर बढा है । इस बार बनखेडी मे 18 स्थानों मे बोरी बंधान हुआ था जिसमे सबसे बडा बोरी बंधान बनखेडी ओल नदी मे हुआ । इस बार जलस्तर गर्मी मे भी नहीं गिरा । जिससे लोगों के अंदर नदी मे अब पक्का बंधान बनाने की बात जोर पकड रही है ।

ओल नदी को संवारने का सपना बनखेडी के बहुत लोगों का है । अब जल्द ही नदी की सूरत बदलेगी । हमारा अगला कदम ओल मे पक्का बंधान बनवाने का है । अभी तक बनखेडी मे चार पक्के बंधान बनवाए जा चुके है।
राजकुमार शर्मा, सचिव नगर प्रस्फुटन समिति, बनखेडी

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!