भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के हबीबगंज स्टेशन पर 15 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से 13 से 15 नवंबर 2021 तक हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-01 से प्रारंभ/समाप्त अथवा गुजरने वाली गाडिय़ों के प्लेटफॉर्म में निम्नानुसार परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है
गाड़ी संख्या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी तथा 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-05 पर समाप्त होगी। गाड़ी संख्या-02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-02 से छूटेगी। गाड़ी संख्या-02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर समाप्त होगी। गाड़ी संख्या 02751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 02269 चेन्नई सेंट्रल-हजऱत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल, 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस स्पेशल, 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।
गाड़ी संख्या 05030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल, 02853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 08234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 02292 लबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल, 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल गाडिय़ां प्लेटफॉर्म नम्बर- 3 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।