नर्मदांचल की हर्षिता तोमर ने जीता स्वर्ण पदक

Post by: Poonam Soni

खिलाड़ी ने मध्यप्रदेश को दिलाए तीन स्वर्ण और दो रजत पदक

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री ने दी बधाई

होशंगाबाद। कोरोना काल (Corona Virus) के बाद पहली बार मुंबई में याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Yachting Association of India) द्वारा आयोजित वाईएआई सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप.2020 (YAI Senior National Sailing Championship.2020) में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी (Water Sports Sailing Academy) की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक दिलाए हैं। जिसमें होशंगाबाद की खिलाडी हर्षिता तोमर (Harshita Tomar) ने स्वर्ण पदक जीता। इतना ही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए खेलमंत्री ने उन्हें बधाई भी दी। सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप (Senior National Sailing Championship) में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सात खिलाड़ी बालिकाओं ने भागीदारी की और सातों ने ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए हैं।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

harsita tomar
अकादमी की स्टार खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। प्रतियोगिता के 49er Fx  इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी एकता यादव और रितिका दांगी की जोड़ी ने मध्यप्रदेश के लिए एक स्वर्ण पदक अर्जित किया और शीतल वर्मा और वंशिका परिहार की जोड़ी ने रजत पदक अर्जित किया। जबकि 470 मिक्सड क्लास इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी श्रद्धा वर्मा और मुरैना के खिलाड़ी रवीन्द्र शर्मा की जोड़ी ने एक स्वर्ण पदक तथा उमा चैहान और अकादमी के पूर्व खिलाड़ी डिंडोरी के सोनू जाटव की जोड़ी ने मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाया।

खिलाड़ी बेटियों पर गर्व
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister of Sports and Youth Welfare Yashodhara Raje Scindia) ने सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ियों द्वारा अर्जित स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। हमें अपनी खिलाड़ी बेटियों पर गर्व है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!