
ओलम्पिक हॉकी में जीत पर खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
सोहागपुर, राजेश शुक्ला। इकतालीस साल बाद एक बार फिर ओलम्पिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर हर ओर जश्न का माहौल है।
गुरुवार को ए डी हॉकी क्लब के खिलाड़ियों द्वारा जीत का जश्न मनाया गया।टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स में पुरूष भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर हम भारतीयों का मान बढ़ाया है। ए डी क्लब केे हॉकी खिलाड़ियों ने जीत की खुशी में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई । स्थानीय रेलवेेेेे ग्राउंड पर इस दौरान इस अभिलाष सिंह चंदेल , अख्तर खान, शंकर लाल मालवीय, विशाल गोलानी, अनिल गेहरैया, विवेक धौलपुरिया, शुभम परदेशी, अल्ताफ खान, कपिल जगदेव, कुस्तुभ दुबे, शिवम परदेशी, विकास लुटारे, संजू लुटारे, हर्षित यादव, रोनाल्डो, माजीद, जाहिद, दर्शन डोंगरे, हर्ष डोंगरे, निखिल सराठे, निखिल श्रीवास, राहुल धौलपुरिया आदि जश्न में शामिल हुए।
TAGS Redesign